दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, संक्रमितों के मामले में दिल्ली ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है, एक दिन में दिल्ली में 2 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं.
The daily count of Covid-19 in the capital crossed 2,000 for the first time on Friday with 2,137 people testing positive for the disease. With the highest single-day count, the total tally of the infection has reached 36,824 in Delhi.