जमात प्रमुख मौलाना साद के खानदान पर पुलिस का शिकंजा कस गया है. साद के बेटे सईद से पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ की. उन 20 लोगों की लिस्ट मांगी गई है जो मरकज में सबसे ताकतवर माने जाते हैं. साद का बेटा सईद मरकज की व्यवस्था देखने वालों में सबसे आगे रहता है. दो घंटे की पूछताछ में क्राइम ब्रांच ने सईद से खातों से लेकर विदेशी जमातियों की डिटेल्स मांगी हैं. खबर है कुछ विदेशी जमाती चार्टड फ्लाइट लेकर भारत आते थे. उधर मौलाना साद को चौथी बार नोटिस थमाया जा चुका है और पुलिस लगातार ताकीद कर रही है कि वो सरकारी अस्पताल में कोरोना की जांच कराए और रिपोर्ट सौंपे. साद ना तो पुलिस के सवालों के जवाब दे रहा है और ना अपनी रिपोर्ट. ऐसे में सख्ती का अगला सिरा सीधे साद के घर तक पहुंच सकता है.