क्राइम ब्रांच मोहम्मद साद कांधलवी पर शिकंजा कसने की लगातार कवायद कर रही है. मौलाना साद पर शिकंजा कसने के लिए उसके कई करीबियों और 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है. मौलाना साद की गिरफ्तारी में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. मौलाना के तमाम राज उन विदेशी जमातियों ने खोल दिए हैं जिन्हें मौलाना साद ने लॉकडाउन के दौरान जबरन मरकज में रोक रखा था. जिन जमातियों के सहारे मौलाना साद ने हिंदुस्तान को कोरोना के जाल में उलझा दिया अब वही जमाती मौलाना साद को ही इसका सबसे बड़ा गुनहगार बता रहे हैं. देखें वीडियो.