कल दिल्ली में आधी रात को बदमाशों ने डॉक्टर की कार को गोलियों से छलनी कर दी. दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाकों में एक फॉर्म हाउस के अंदर बदमाशों ने डॉक्टर को मारने के इरादे से उन पर 30 राउंड फायरिंग की. डॉक्टर हंसनागर को 4 गोलियां लगी। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जान बचाने के लिए डॉक्टर ने भी बदमाशों पर गोलियां चलाई. दो बदमाशों को गोलिया भी लगी. अब तक साफ नहीं है कि डॉक्टर के हमलावर कौन थे और किस इरादे से वो हत्या करना चाह रहे थे. डॉक्टर हंस नागर के दिल्ली के जाने माने डॉक्टर हैं. वो हड्डी के डॉक्टर हैं. उनकी दिल्ली में कई क्लीनिक है. उनके पिता सेना में ब्रिगेडियर थे . उन्होंने शादी एक विदेशी महिला से की थी. उनके तीन बच्चे हैं.