दिल्ली में बसों में आग लगने का सिलसिला जारी है. आज यहां एक और डीटीसी बस में आग लग गई. रूट नंबर 729 की बस कापसहेड़ा से मोरी गेट की ओर जा रही थी. अचानक बस में आग से धुआं निकलने लगा. बस में करीब 25 यात्री सवार थे.