दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly election 2020) आज अपने आखिरी ओवर में है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. पूर्वी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों में से 9 से 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा हो सकता है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है.
India Today-Axis My India exit poll results predicted that AAP is to bag 9-10 seats in East Delhi region, the BJP is projected to register its victory in 0-1 seats. The Congress may have failed to impress the East Delhi voters as it is staring at a duck in the East Delhi region. Watch video.