आजतक-Axis My India एग्जिट पोल के नतीजे अगर 11 फरवरी को आने वाले फाइनल आंकड़ों से मैच हो जाते हैं तो ये माना जाएगा कि दिल्ली ने कह दिया है कि लगे रहो केजरीवाल. एग्ज़िट पोल के आंकड़े आ जाने के बाद सवाल ये उठता है कि अगर दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है तो इसके मायने क्या हैं? देखें वीडियो.
The Aam Aadmi Party (AAP) has emerged as the favourite among women and first-time voters in the 2020 Delhi assembly election, shows the India Today-Axis My India exit poll. Watch this video for more details.