औवेसी का सीएए के खिलाफ हल्ला बोल, बोले- कागज नहीं दिखाऊंगा सीना दिखाऊंगा. अन्य खबरों में, कल यानि मंगलवार को दिल्ली का परिणाम आना है, लेकिन इससे पहले कोहराम मचा है. सवालों के घेरे में चुनाव आयोग, ईवीएम है. एग्जिट पोल से गदगद आम आदमी पार्टी को डर है कि कहीं गड़बड़ ना हो जाए. एग्जिट पोल ने तो बता दिया कि आम आदमी पार्टी बंपर जीत दर्ज करने जा रही है, मगर बीजेपी और कांग्रेस फिलहाल इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं, मनोज तिवारी बार-बार कह रहे हैं कि उनकी पार्टी दिल्ली में 48 सीटें जीतेगी. EVM की सुरक्षा पर AAP और बीजेपी में तकरार बरकरार है.