दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिगड़े बोल के चलते बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने प्रचार की पाबंदी लगाई थी. पाबंदी अब हट गई है. इस बीच अनुराग ठाकुर की बोली बदल गई है, गोली की बात करने वाले अनुराग ठाकुर अब अहिंसा की बात करने लगे हैं, उधर प्रवेश वर्मा पुराने रुख पर कायम हैं. उन्होंने आज संसद में भी जयश्रीराम का नारा लगाया.
Bharatiya Janata Party (BJP) leader and Union minister Anurag Thakur on Monday said, there is no place for violence in democracy. He urged the people of Delhi to come out and vote in large numbers on February 8 in a way that Ballot beats bullet. Notably, he is the same Anurag Thakur who faced EC ban for Goli maaro inflammatory remark in an election rally.