दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए राजधानी की सभी 70 सीटों पर वोटिंग चल रही है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इस बीच मतदान केंद्र पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी और उनके माता पिता भी मतदान वोट करने पहुंचे. इस दौरान आजतक से बात करते हुए CM केजरीवाल की पत्नी ने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वसत हैं कि अगले पांच साल फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
The voting for the Delhi Assembly Election 2020 is going on today. Long queues of voters are seen at polling stations. The wife of CM Kejriwal said that she is fully confident that the government of the Aam Aadmi Party will be formed again for the next five years in Delhi.