तो क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की था. क्या दिल्ली के मुस्लिमों का दिल जीतने के लिए केजरीवाल इमरान खान के पास चले गए थे? ये सवाल हम नहीं उठा रहे हैं, ये सवाल उठे हैं केजरीवाल और इमरान खान की वायरल हो रही तस्वीरों से. तो इस वायरल खबर में कितना है दम, आइए करते हैं पड़ताल.
A few images of Arvind Kejriwal with Pakistan PM Imran Khan have gone viral on social media with the claim that the Aam Aadmi Party chief met Imran Khan just before the Delhi Assembly election. Watch this video to know whether the claims are right of wrong.