दिल्ली बीजेपीअध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) में BJP की 50 से ज्यादा सीटें आने का विश्वास जताया. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है. दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. देखें वीडियो.
Delhi BJP chief Manoj Tiwari exuded confidence in the victory of BJP in the national capital. Manoj Tiwari said, Bharatiya Janata Party will win more than 50 seats. The polling for Delhi Assembly election begun at 8 am and end at 6 pm. Over 1.47 crore people, including 2.08 lakh first-time voters are eligible to vote today. While the ruling Aam Aadmi Party (AAP) is making a bid to return to power, the BJP is seeking to get its chief minister in Delhi after 20 years.