दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. दिल्ली के लिए पार्टियों ने अपनी पाठशाला लगा दी है. बीजेपी ने तो अपने 240 सांसदों को दिल्ली के चुनाव में उतार दिया है. मंगलवार को कांग्रेस की ओर राहुल और प्रियंका गांधी भी उतरे. वहीं केजरीवाल ने चुनौती दी है कि बीजेपी सीएम उम्मीदवार का नाम बताए और बहस करें. देखिए, ये रिपोर्ट.
With just few days left for February 8 Delhi election, Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra campaign in the national capital on Tuesday. Watch this report.