दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के लिए सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के रोमेश सभरवाल और बीजेपी के सुनील यादव हैं. रोमेश सभरवाल ने आजतक से बातचीत में कहा- केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है. देखें वीडियो.
Congress candidate from New Delhi seat, Romesh Sabharwal accused Arvind Kejriwal of befooling people of Delhi. The voting for Delhi Assembly election begun at 8 am and will end at 6 pm on Saturday. Over 1.47 crore people, including 2.08 lakh first-time voters are eligible to vote today. While the ruling Aam Aadmi Party (AAP) is making a bid to return to power, the BJP is seeking to get its chief minister in Delhi after 20 years.