दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दमदार प्रदर्शन किया है. पार्टी रूझानों में 60 से ज्यादा सीटों पर बंपर बढ़त बनाए हुए है. केजरीवाल समेत पार्टी के बड़े नेताओं की जीत तय मानी जा रही है. वहीं कांटे की टक्कर में मनीष सिसोदिया भी जीते. चुनावों में मिल रही बंपर जीत को लेकर AAP कार्यकर्ता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर जीत का जश्न शुरू हो गया है. AAP के समर्थक यहां नाच रहे हैं. ढोल बजा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई मिलने लगी है. डीएमके नेता एमके स्टालिन ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. वीडियो देखें.