चुनाव प्रचार के दौरान जो मुकाबला भीषण लग रहा था, चुनावी नतीजे में वो बिल्कुल एकतरफा साबित हुआ. पांच साल पुराने करिश्मे को दोहराते हुए अरविंद केजरीवाल की पार्टी 63 सीटें अपनी झोली में डालने में कामयाब रही. पूरी ताकत झोंकने के बाद भी बीजेपी तीन से बढ़कर आठ सीट तक ही ला पाई. उधर, कांग्रेस की सीट शून्य की शून्य बनी रही. चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल ने सबसे पहले बजरंगबली का शुक्रिया अदा किया.