scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Election Result 2020: केजरीवाल तीसरी बार बनाएंगे सरकार, धन्‍यवाद देने पहुंचे हनुमान के द्वार

Delhi Election Result 2020: केजरीवाल तीसरी बार बनाएंगे सरकार, धन्‍यवाद देने पहुंचे हनुमान के द्वार

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result 2020) के प्रचार के दौरान जो मुकाबला भीषण लग रहा था, चुनावी नतीजे में वो बिल्कुल एकतरफा साबित हुआ. पांच साल पुराने करिश्मे को दोहराते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी (AAP) 63 सीटें अपनी झोली में डालने में कामयाब रही. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने मंदिर जाकर हनुमान जी को भी शुक्रिया कहा. दरअसल दिल्‍ली चुनाव में हनुमान का मुद्दा भी खूब उछाला गया था.

AAP chief Arvind Kejriwal, his wife Sunita Kejriwal and party leader Manish Sisodia offerd prayers at Hanuman Temple in Connaught Place on Tuesday. A few days before the Delhi polls, Arvind Kejriwal, when asked if he is a Hanuman bhakt, promptly told a TV channel that he is and even went on to recite the Hanuman Chalisa in front of an audience that cheered him on.

Advertisement
Advertisement