Delhi Assembly Election Results 2020: 8 फरवरी को दिल्ली की जनता ने मतदान किया और आज मतगणना के बाद चुनाव नतीजे सामने आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा सिर्फ 7 सीटों पर अटकी हुई है. अभी तक के रुझानों से साफ है कि अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. आजतक ने बात की केजरीवाल के परिवार से. देखें, AAP की जीत के बाद क्या बोले केजरीवाल के बच्चे.
Delhi Assembly Election results: Counting trends indicate that Arvind Kejriwal has led the Aam Aadmi Party to an emphatic election victory against the Bharatiya Janata Party (BJP), whose leaders may have to settle for less than ten seats, out of a total of 70. AajTak has talked to the family of Arvind Kejriwal. Watch the video.