दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की मुफ्त योजनाओं की आलोचना करने वाली बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भी बड़े वादे किए हैं. इनमें गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो आटा, कॉलेज जाने वाली छात्रों को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी, 9वीं जाने वाले छात्रों को साइकिल देने की बात कही गई है. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देंगे और मोदी सरकार की यही पहचान है. देखिए वीडियो.