दिल्ली की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है, अब ईवीएम में नेताओं की किस्मत कैद है, मगर आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं ईवीएम के साथ छेड़छाड़ न हो जाए,आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट कर ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताई है. ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक भी की. दरअसल आम आदमी पार्टी को आशंका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय भी आशंका जता रहे हैं कि ईवीएम में छोड़छाड़ की जा सकती है. देखें ये रिपोर्ट.
The Aam Aadmi Party (AAP) on Saturday demanded the Election Commission to allow party workers to guard outside the strongrooms to ensure that the Electronic Voting Machines (EVMs) are not tampered. The demand was made by party leader Sanjay Singh. Notably, voting for Delhi assembly elections took place on Saturday amid tight vigil in the national capital.