दिल्ली में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के एक एटीएम से दो हजार के नकली नोट निकले हैं. इस मामले से बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.मामला दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. जहां एसबीआई का एटीएम है. वहीं रहने वाले एक कॉल सेंटर कर्मी का दावा है कि उसने एसबीआई के एटीएम से आठ हजार निकाले थे.जब उसने नोट देखे तो वह हैरान रह गया. एटीएम से निकले दो हजार के नोट नकली थे. नोट बिल्कुल असली जैसे हैं लेकिन उन नोटों पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुई है.