दिल्ली के नेहरू विहार में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. बीच-बचाव के लिए आए शिक्षकों के साथ भी छात्रों ने मारपीट की. झड़प नेहरू विहार के तिमारपुर के सर्वोदय स्कूल में हुई. इस झड़प में तीन छात्र और एक शिक्षक घायल भी हो गए. गुस्साए छात्रों ने एक शिक्षक की बाइक में आग भी लगा दी.