पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है. दमकल अधिकारियों की मानें तो एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग का काम होता था. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पूर्वी दिल्ली का बड़ा औद्योगिक इलाका है. आनंद विहार से सटे इस इलाके में कई इंडस्ट्रियल यूनिट हैं. यहां हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं. कई छोटी बड़ी फैक्ट्रियों में यहां दिन-रात काम होता है. गुरुवार सुबह अचानक आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है. उधर दमकल की गाड़ियां भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
A major fire broke out at an establishment in Patparganj Industrial Area of east Delhi in the wee hours of Thursday. One person has died in the fire. As many as 32 fire tenders rushed to the spot to douse the fire. The fire broke out at a paper printing press in Patparganj Industrial Area. The fire that started at around 2:40 am, engulfed the ground, first and second floor of the three-storey building.