scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली अग्निकांड: देखें- फैक्ट्री से रेस्क्यू ऑपरेशन का LIVE वीडियो

दिल्ली अग्निकांड: देखें- फैक्ट्री से रेस्क्यू ऑपरेशन का LIVE वीडियो

राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की. इस घटना में अब तक पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस वीडियो में देखें डेथ चैंबर में तब्दील फैक्ट्री से  रेस्क्यू ऑपरेशन की LIVE तस्वीरें.

A massive fire broke out in Delhi's Anaj Mandi on Sunday morning. At least 40 people have died while 50 have been injured and rushed to four hospitals in Delhi. Death toll likely to rise. Watch the LIVE rescue operation here.

Advertisement
Advertisement