scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लपटों का कहर, देखें वीडियो

दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लपटों का कहर, देखें वीडियो

दिल्ली के नरेली इलाके में एक जूते की फैक्ट्री में आग लगी है.  आग ने दो फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. खैरियत ये है कि कोई भी इमारत में नहीं फंसा है. आग बुझाने में एक फायर टेंडर झुलस गया. माना जा रहा है कि सिलेंडर धमाके से आग लगी. 

A fire broke out at a factory in Narela, New Delhi on December 24 morning, a Delhi Fire Service official said. A call was received about the blaze at 4.52 am and 22 fire tenders were rushed to the spot. The firefighting continued and it was believed that no one was trapped inside the building, the official said.

Advertisement
Advertisement