scorecardresearch
 
Advertisement

ऐसे घर जहां आग लगी तो बचना मुश्किल

ऐसे घर जहां आग लगी तो बचना मुश्किल

दिल्ली में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस और RWA ने जान बचाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है.  बहुमंजिला इमारतों में रहने वालों से कहा जा रहा है कि वो अपनी बालकनी में मोटे रस्से रखें जिसे आग लगने की सूरत में नीचे लटकाया जा सके. यही नहीं पुलिस की सलाह है कि इससे नीचे उतरने या ऊपर चढ़ने का अभ्यास भी करना चाहिए.  इस तरकीब को सुझाने के साथ ही पुलिस और RWA ने जाकिर नगर में लोगों को रस्से लटकाकर दिखाया कि आग लगने पर उन्हें कैसे बचना है.  रस्से में बनी गांठों की मदद से कैसे नीचे उतरना है. पिछले महीने जाकिर नगर में आग लगने से कुछ लोग घर में फंसे रह गए थे और उनकी मौत हो गई थी. 

The Police and RWA have taken a unique campaign to train people to rescue themselves from fire. The initiative has been taken up in the light of increasing cases of fire broke out at several places in Delhi. Here are the instructions that Delhi Police and RWA are giving people living in multi-storied buildings.

Advertisement
Advertisement