इंसान तो इंसान जानवर भी बाढ़ से परेशान हैं. यमुना में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गौशाला को शिफ्ट कर दिया गया है. गीता कॉलोनी पुल के पास अब गायों को बांधा गया है. गौशाला की संचालिका पिंकी मित्तल की माने तो उनके पास 65 गाय हैं. अब चुकी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में यमुना खादर से इन गायों को शिफ्ट कर लिया गया है.