दिल्ली में नारायणा इलाके के एक फ्लाईओवर पर दिन दहाड़े पूरे ट्रैफिक के बीच 3 बदमाशों ने एक कारोबारी की कार को रोकी और बंदूक की नौक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के इस लाइव वीडियो में देखिए कैसे बेखौफ बदमाश व्यस्त सड़क के बीच बिज़नेसमैन पर बंदूक तान देते हैं. बदमाशों और कारोबारी में हाथापाई भी हुई लेकिन अपराधियों की टोली नोटों से भरे बैग को ले जाने में कामयाब रहे. सवाल है कि दिल्ली में दिन दहाड़े लूट की इस सनसनीखेज वारदात में शामिल बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं.