दिल्ली गैंगरेप केस में शनिवार आरोप तय किए जाएंगे. दिल्ली में साकेत के फास्ट ट्रैक कोर्ट में 5 आरोपियों पर आरोप तय किए जाएंगे. पुलिस ने कोर्ट में जमा कराई चार्जशीट के 57 पन्नों में इस वारदात से जुड़ी हर जानकारी का बारीकी से ब्यौरा दिया है. आज इसी चार्जशीट के आधार पर 5 आरोपियों पर चार्जेज फ्रेम होंगे. वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी महिलाओं की सुरक्षा पर बने नए अध्यायादेश पर दस्तखत करेंगे जिसके बाद इसे नोटीफाई करके लागू कर दिया जाएगा.