दिल्ली में एक नाबालिग लड़की के साथ चलती कार में हुआ है गैंगरेप. ये घिनौनी करतूत उन लोगों ने की है जिस पर लड़की का परिवार पूरा भरोसा करता था. इससे भी ज़्यादा अफ़सोस की बात ये कि पुलिस, आख़िरी दम तक यही कोशिश करती रही कि इस सनसनीखेज़ वारदात की भनक, मीडिया को ना लगने पाए.