गैंगरेप के विरोध में दिल्ली के इंडिया गेट पर शनिवार सुबह से ही लोग जुट गए हैं और वे नारे लगाकर पीड़ित लड़की के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इस बीच पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह भी इंडिया गेट पहुंचे और उन्होंने कहा कि सरकार अगर आम लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो उन्हें त्यागपत्र देकर घर बैठना चाहिए. उन्होंने सिस्टम में बदलाव लाने पर जोर दिया.