scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: दिल्ली सरकार के इस विज्ञापन पर जोरदार हंगामा, बीजेपी ने लगाए आरोप

VIDEO: दिल्ली सरकार के इस विज्ञापन पर जोरदार हंगामा, बीजेपी ने लगाए आरोप

दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन पर जोरदार विवाद खड़ा हो गया है, दरअसल दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस में वलंटियर्स की भर्ती के लिए अखबारों में एक विज्ञापन दिया था. लेकिन सिक्किम को नेपाल और भूटान के साथ जोड़ दिया था. सुबह सुबह लोगों को अखबार में पढ़ने के लिए मिला था दिल्ली सरकार का ये विज्ञापन. लेकिन शाम होते होते इस विज्ञापन पर जोरदार हंगामा हुआ, और सिर्फ हंगामा नहीं हुआ, बल्कि इस विज्ञापन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी को शाम होते होते सस्पेंड कर दिया गया. इस वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला.

Delhi government found itself in political controversy when their print ad referred to Sikkim as an independent country. In an advertisement published in newspapers by the Delhi government, Sikkim has been described as a separate country along with Nepal and Bhutan.The advertisement was published in the newspapers for the recruitment of volunteers for the Civil Defense corps. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement