दिल्ली में चेन पहनकर निकलना खतरे से खाली नहीं. गली-गली चेन स्नैचर घूम रहे हैं. चेन स्नेचिंग का ताजा मामला हरी नगर के ब्लॉक सी का है. यहां एक बुजुर्ग महिला के गले चेन खींच कर से हेलमेट पहने हुए बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए. चेन स्नेचिंग की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे झाड़ू खरीद रही बुजुर्ग महिला से बदमाश चेन छीनकर फरार हो जाते हैं. वीडियो देखें.
Bike-borne robbers snatched gold chain from an elderly woman in New Delhi. The incident took place in Hari Nagar area of the national capital and was caught on CCTV camera.