आज लॉकडाउन-4 शुरू हुआ है. ऐसे में ये देखना भी ज़रूरी है कि अलग अलग राज्यों के लोगों ने लॉकडाउन का कितनी कड़ाई से पालन किया. हर राज्य ने अलग अलग इलाक़ों में नियम लागू किए हैं लेकिन नियमों का पालन लोग ही करते हैं. लोगों की हर गतिविधि आजकल उनके मोबाइल फोन में कैद होती है. ऐसे में गूगल की कम्युनिटी मोबिलिटी रिपोर्ट के आंकड़े ये अंदाज़ा दे सकते हैं कि कहां लॉकडाउन का पालन कड़ाई से हुआ और कहां थोड़ी ढील बरती गई. लॉकडाउन के दौरान अगर राज्यों की तुलना की जाए तो दिल्ली में जनता की आवाजाही सबसे कम और सीमित रही. देखें ये रिपोर्ट.
India had one of the strictest lockdown regimes in the world in its first two phases, with relaxations creeping in only after 40 days. Non-essential activities were banned and so was public transport, which restricted mobility to a great extent. In fact, it was in Delhi that public movement was most limited among all Indian states in the lockdown period, an analysis of Google's Covid-19 Community Mobility Report by Aaj Tak Data Intelligence Unit (DIU) has found.