जानलेवा गर्मी इस वक्त पूरे उत्तर भारत को झुलसा रही है. सबसे बुरा हाल दिल्ली का है, जहां पारा लगातार दो दिन से 44 डिग्री के पार है. यहां तक की रेतीले राजस्थान का बड़ा इलाका भी दिल्ली से चढ़ते तापमान के मामले में पीछे है. देश के 15 राज्यों में इस वक्त पारा 40 डिग्री से पार है और प्रचंड गर्मी से तीन चौथाई हिंदुस्तान पसीने से तर बतर हो रहा है.