दिल्ली को पेरिस बना देंगे,दिल्ली को लंदन की तरह चमका देंगे लेकिन जब बारिश आती है तो नेताओं के ये वादे पानी में तैरने लगते हैं. देश की राजधानी से मिसाल बनने की उम्मीद होती है. लेकिन कुछ देर की बारिश में सड़के समंदर बन जाती है. आज फिर बारिश ने दिल्ली में सिविक इंतजामों की पोल खुल दी. देखें दिल्ली में किस तरह पानी कहर बरपा रहा है.