दिल्ली हिंसा मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई की गई. सुप्रीम कोर्ट के जल्द सुनवाई के आग्रह पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ये सुनवाई की. पहले इन याचिकाओं पर अप्रैल में सुनवाई होनी थी, लेकिन अब हाइकोर्ट 12 मार्च को मामले पर दोबारा सुनवाई करेगा. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 12 मार्च तक का समय दिया है. केंद्र सरकार ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा था.आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने केंद्र सरकार के वकील अनिल सोनी से आज की गई सुनवाई पर बातचीत की.