दिल्ली की शाही जामा मस्जिद में शनिवार के दिन हजारों लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया. छुट्टी का दिन होने के चलते यहां कई परिवार रोजा इफ्तार के लिए पहुंचे. दिल्ली के साथ देश के दूसरे शहरों से आए लोगों ने भी एक साथ रोजा इफ्तार किया. बड़ों से लेकर बच्चे और महिलाएं सब एक साथ रोजा इफ्तार में शामिल हुए. एक साथ इतने लोगों की भीड़ पहुंचने से जामा मस्जिद का कोना-कोना खचाखच भर गया.
Hundreds of people visited Jama Masjid in Delhi for roza iftar during the holy month of Ramzan. On the weekend, the massive forecourt of Jama Masjid teemed with families and friends awaiting the call for maghrib (evening prayer), before they settle down for the meals they had brought along. It was a visual treat. Watch this video.