दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक अजूबा मामला हुआ. एक आरोपी मामले में पेश होने अदालत आया था लेकिन एक बदमाश ने उसे ब्लेड से हमला करके घायल कर दिया. घायल हुआ अरशद नाम का  आरोपी बदमाश संगम विहार इलाके का है.