देश की राजधानी दिल्ली बीमारियों के मुहाने पर बैठी है. बाढ़ के उतरते पानी के साथ फैली गंदगी बीमारियों को न्योता दे रही है. स्थानीय प्रशासन की बेरूखी ने हालात गंभीर बना दिए हैं. अगर जल्द ही ईमानदार कोशिशें न हुईं तो बीमार ज्यादा औऱ अस्पताल कम पड़ जाएंगे.