भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान (इसरो) का महत्वाकांक्षी चंद्रयान-2 मिशन भले ही अपनी मंजिल से थोड़ा दूर रह गया हो, लेकिन उम्मीद अभी भी है और बड़ी बात ये कि नई पीढ़ी में स्पेस और साइंस की तरफ एक रुझान देखने को मिला है. दिल्ली स्थित नेहरू प्लैनेटेरियम से आजतक संवाददाता नियनिका सिंघल की ये रिपोर्ट देखिए.