बीती रात राजधानी दिल्ली में गैंगवार की दस्तक दिखाई दी. दिल्ली के कंझावाला में कराला के पास स्कॉर्पियो सवार युवक पर ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग हुई. हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सुनसान सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज ने रात के सन्नाटे को चीर दिया. दिल्ली के लाडपुर गांव की मेन रोड का इलाका गोलियों से गूंज उठा. राजधानी दिल्ली में फिर गैंगवार की दस्तक दिखी. स्कॉर्पियो पर हमलावरों ने एक के बाद एक 30 गोलियां दागीं. 20 गोली स्कॉर्पियो सवार अंचिल नाम के युवक को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब राहगीरों ने सड़क पर खड़ी स्कॉर्पियो पर गोलियों के निशान देखे. करीब आकर पता चला कि स्कॉर्पियो के अंदर एक शख्स की लाश पड़ी है और पूरी गाड़ी खून से लथपथ है. गाड़ी की शीशों पर लगे गोलियों के निशान हमले की गवाही दे रहे हैं.