दिल्ली से लेकर कानपुर और वाराणसी में लगी आग ने लाखों का नुकसान किया. कहीं बारात की आतिशबाजी तो कहीं कोई और लापरवाही बन गई आग का सबब लेकिन इस मामूली लापरवाही से तीनों शहरों में भारी नुकसान हुआ.