दिल्ली से लेकर केरल तक, यूपी से लेकर राजस्थान तक कुदरत के कोप से परेशान है. पांच राज्यों की तस्वीरों आपकी स्क्रीन पर हैं. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, असम, केरल... केरल में भारी बारिश से सड़कें समंदर बन गईं तो यूपी में एक बार फिर मौत के तूफान ने तेरह लोगों की जिंदगी छीन ली. राजस्थान में रेत का तूफान उठा है तो उसके असर से दिल्ली की हवा घमघोंटू बनी हुई है. उधर, पूर्वोत्तर के कई सूबों में बाढ़ का संकट खड़ा हो गया है.