अगर राजधानी दिल्ली में आपने किकी डांस चैलेंज को लिया तो जेल जाओगे. जी हां ...दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर साफ कर दिया है कि - अगर दिल्ली में किकी डांस किया तो ..ट्रैफिक नियम के साथ-साथ आइपीसी की धारा के तहत भी कार्रवाई होगी. किकी डांस चैलेंज लेने वाले चलती गाड़ी से कूद कर डांस करते हैं ...और फिर चलती गाड़ी में सवार हो जाते हैं.