पाकिस्तान के ननकाना साहिब में आतंकी खतरे के मद्देनजर पहली बार भारत-पाक दोस्ती बस सेवा को पाकिस्तान में घुसने से रोक दिया गया है. नई दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली यह बस सेवा अब वाघा बॉर्डर तक ही जाएगी. पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम (पीटीडीसी) ने कहा है कि बस सेवा अब वाघा बॉर्डर तक ही जारी रहेगी, जिसके बाद आगे पाकिस्तान की बसें यात्रियों को ले जाएंगी.