scorecardresearch
 
Advertisement

उधारी वापस नहीं करने का बनाया प्‍लान, दोस्‍त को कार में ही जला द‍िया

उधारी वापस नहीं करने का बनाया प्‍लान, दोस्‍त को कार में ही जला द‍िया

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में बुधवार रात को अस्पताल से पुलिस को कॉल मिली कि एक एक्सीडेंट हुआ है ज‍िसमें एक शख्स  की मौत हुई है. पु‍ल‍िस को जली हुई हालत में होंडा सिटी गाड़ी मिली. तिमारपुर तक के सीसीटीवी खंगाले के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पवन के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में  सामने आया क‍ि पवन ने एक दोस्त को 2 लाख 37 हजार रुपए उधार दिए थे. इसलिए दोस्तों ने पहले तो किडनैपिंग का प्लान बनाया, लेकिन बाद में पकड़े जाने के डर से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

In the Timarpur area of Delhi, on Wednesday night, the police received a call from a hospital that an accident happened in which one person named Pawan was killed. Police got a Honda City car in the burnt condition. After checking CCTV footage up to Timarpur, the police arrested two friends of Pawan in 24 hours. Inquiries revealed that Pawan lented Rs 2 lakh 37 thousand to a friend. So friends made plans for Kidnapping first, but later murdered with fear of being caught.

Advertisement
Advertisement