चाहो तो अफजल गुरु को दे दो फांसी. दिल्ली सरकार को नहीं है कोई ऐतराज, बस कानून व्यवस्था का रहे ध्यान. दिल्ली सरकार की इसी टिप्पणी के साथ उपराज्यपाल ने केंद्र को अफजल गुरु की दया अर्जी वाली फाइल लौटा दी है. ये फाइल चार साल से दिल्ली सरकार की राय के इंतजार में पड़ी हुई थी.