लॉकडाउन के फेज थ्री का आज पहला दिन है और आज से लॉकडाउन की संपूर्ण प्रक्रिया जोन के हिसाब से बदल रही है. ग्रीन जोन को सबसे ज्यादा राहत मिल रही है. दुकानों से लेकर टैक्सी चल रही है. ऑरेंज जोन को भी राहत मिली है लेकिन रेड जोन पर सख्ती जारी रहेगी. हालांकि शराब की दुकानें तीनों जोन में खुल चुकी हैं. लॉकडाउन 3 में जैसे ही शराब की दुकानों को खुलने की हरी झंडी मिली, वैसे ही शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. शराब खरीदने की ऐसी दीवानी की सुबह दुकान खुलने से पहले कई किलोमीटर लंबी लाइनें लग गई. सोशल डिस्टेंसिंग को कुचलते हुए लोग शराब की दुकान पर उमड़ पड़े. हमारे रिपोर्टर ने दिल्ली के कई इलाकों का जायजा लिया, देखिए रिपोर्ट.
As govt relaxes lockdown, people line up outside a liquor shop in Laxmi Nagar, Delhi. Delhi govt has allowed sale of liquor in standalone shops, neighbourhood (colony) shops or shops in residential complexes. Watch this ground report.