scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में मारुति के शोरूम में भीषण आग

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में मारुति के शोरूम में भीषण आग

दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में मारुति कंपनी के शोरूम में आग लग गई.  यह घटना सुबह 6:00 बजे के आसपास की है.  इस शोरूम में ग्राउंड फ्लोर पर गाड़ियां रखी जाती थी और फर्स्ट - सेकंड फ्लोर पर ऑफिस है.  यह आग फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर लगी थी.  आग का पता चलते ही शोरूम के गार्ड ने सारी गाड़ियां वक्त रहते निकाल ली.  लेकिन आग इतनी भयानक थी की पहली और दूसरी मंजिल पर कुछ भी बचाने लायक नहीं रहा.  सब कुछ जलकर खाक हो गया.  स्थानीय लोगों की सूचना के बाद फायर डिपार्टमेंट की टीम में इस आग पर काबू पाया.  आग की मुख्य वजह क्या थी यह अभी तक पता नहीं लग पाया है. अंदेशा लगाया जा रहा है यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है.

A major fire broke out at a Maruti Showroom in Mahipalpur area of Delhi. The incident took place at around 6am. The showroom had new cars of its ground floor and its office at first and second floor. The fire caused major damage. Watch video.

Advertisement
Advertisement